इलाज, टीकाकरण और नियमित स्वास्थ्य कार्यक्रम किए जाएंगे आयोजित
रायबरेली,संवाददाता : जिले के ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने के लिए 13 ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट (बीपीएचयू) जल्द ही संचालित की जाएंगी। इन यूनिटों के लिए 77.48 लाख रुपये की धनराशि से आवश्यक उपकरण खरीदे जाएंगे। इन यूनिटों के शुरू होने से स्वास्थ्य जांच, इलाज और टीकाकरण में ग्रामीणों को आसानी होगी। आयुष्मान भारत मिशन और 15वें वित्त आयोग के तहत यह कदम उठाया गया है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाया जा सके। जिले के सभी सीएचसी में बीपीएचयू स्थापित किए जाएंगे। रोहनियां, सरेनी, शिवगढ़, सलोन, डलमऊ, हरचंदपुर, जगतपुर, खीरों, बेलाभेला, डीह सहित अन्य सीएचसी में यूनिटों के लिए भवन निर्माण का काम अंतिम चरण में है। प्रत्येक भवन की लागत करीब 48 लाख रुपये है।
बीपीएचयू में क्या सुविधाएं होंगी:
इन यूनिटों में हेल्थ लैब का निर्माण किया गया है, जहां स्वास्थ्य जांच, इलाज, टीकाकरण और नियमित स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कंप्यूटर कक्ष के साथ दो हाॅल बनाए गए हैं, जहां बीमारियों के नियंत्रण और रोकथाम के उपाय भी उपलब्ध होंगे। इन यूनिटों के शुरू होने से ब्लड जांच जैसी कई जरूरी जांचें सीएचसी स्तर पर संभव हो सकेंगी, जिससे मरीजों को जिला मुख्यालय या निजी पैथोलॉजी की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा।
जिला अस्पताल में स्थापित होगी इंटीग्रेटेड लैब:
जिला अस्पताल में जांच सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए जल्द ही एक इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब स्थापित की जाएगी। इस लैब की लागत 85 लाख रुपये होगी और इससे जिला अस्पताल में जांच की सुविधाएं बेहतर हो जाएंगी।
सीएमओ का बयान:
“जिले की 13 सीएचसी में जल्द ही ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिटें संचालित की जाएंगी। उपकरणों की खरीद के लिए बजट मिल चुका है और यूनिटों के संचालन के लिए प्रक्रिया जल्दी शुरू की जाएगी,” डॉ. नवीन चंद्रा, सीएमओ ने बताया।