टक्कर इतनी भीषण थी कि बिजली का पोल टूट कर गिर गया और दोनों बाइकों का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया
रायबरेली: यूपी के रायबरेली जिले एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां लालगंज के बहाई चौकी क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हो गया I सड़क हादसा इतना भीषण था बिजली का पोल टूट गया। वहीं बाईकों के परखच्चे उड़ गए। दोनों बाइक पर सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पंहुची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक तीनों युवक बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए घर से निकले थे।
यह था मामला
सरेनी थाना क्षेत्र के पूरे उसरहा मजरा गोपाली खेड़ा गांव निवासी अभिषेक उर्फ गोपाल मिश्रा व उसका चचेरा भाई शिवेंद्र मिश्रा व बेनीमाधवगंज निवासी प्रशांत बाजपेई दो अलग-अलग एक ही रंग की नई बाइकों से शाम करीब सात बजे घर से निकले थे। देर रात बहाई गांव के निकट उनकी बाइकें सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बिजली का पोल टूट कर गिर गया और दोनों बाइकों का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर के बाद दोनों बाइकों पर सवार युवक बाइक समेत खड्ड में जा गिरे। सुबह ग्रामीणों ने उन्हें खड्ड में पड़ा देखा तब घटना की जानकारी हुई। सूचना पर पुलिस उन्हें बाहर निकलवाया और उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। तीनों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।