रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में जहर खुरानी की घटनाओं को रोकने के लिए रखी जाए विशेष निगरानी
रायबरेली,संवाददाता : एडीजी रेलवे प्रकाश डी ने बुधवार को रायबरेली रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन परिसर की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। प्रकाश डी ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है, इसलिए रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में जहर खुरानी की घटनाओं को रोकने के लिए विशेष निगरानी रखी जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि महाकुंभ के दौरान सभी ट्रेनों की सख्त जांच की जाए, ताकि कोई भी अप्रिय घटना न घटे। एडीजी रेलवे ने जीआरपी एवं आरपीएफ थानों में रखे शस्त्रागार और महिला हेल्थ लिस्ट का भी निरीक्षण किया और जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने रेलवे विभाग के भगौड़े शातिर आरोपियों की गिरफ्तारी के मामले में भी अधिकारियों से अपडेट लिया। उन्होंने स्टेशन परिसर में सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए और सभी कर्मचारियों को अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाने की बात कही। एडीजी रेलवे प्रयागराज से सड़क मार्ग से रायबरेली रेलवे स्टेशन पहुंचे थे और पूरे स्टेशन का निरीक्षण किया।