संदीप यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट आर्यन झा ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया कार्यक्रम का शुभारंभ
रायबरेली,संवाददाता : रायबरेली में एक महत्वपूर्ण सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसका विषय था “भारत की नई शिक्षा प्रणाली और उसका भविष्य”। इस कार्यक्रम का आयोजन संदीप यूनिवर्सिटी, नासिक के सहयोग से गंगोत्री पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट द्वारा किया गया। सेमिनार में रायबरेली और आस-पास के जनपदों से आए शिक्षाविदों ने अपनी राय और विचार साझा किए और यह चर्चा की कि भारत की शिक्षा प्रणाली में सुधार और विकास के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ संदीप यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट आर्यन झा ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। उनके साथ गंगोत्री पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के मैनेजिंग ट्रस्टी आयुष द्विवेदी, डॉ. शक्तिधर बाजपेई, जन जागरण फाउंडेशन के प्रमुख कुलदीप दुबे और भूपेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।
विशिष्ट अतिथि, वरिष्ठ समाजसेवी आदित्य तिवारी ने छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। आर्यन झा ने अपने संबोधन में आज की शिक्षा प्रणाली पर बात की और बताया कि हमें किस प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है और हम कैसे इनका समाधान कर सकते हैं। उन्होंने छात्रों के लिए संदीप लक्ष्य परीक्षा के माध्यम से छह करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप की घोषणा की। संदीप यूनिवर्सिटी के दीपेश मिश्रा और देवेंद्र अकोलिया ने विश्वविद्यालय के कोर्स, कौशल विकास कार्यक्रम, प्रवेश प्रक्रिया, फीस संरचना और स्कॉलरशिप के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में डॉ. शक्तिधर बाजपेई ने सेमिनार के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला और कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य रायबरेली के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए बेहतर विकल्प प्रदान करना है। उन्होंने सभी आगंतुकों का धन्यवाद किया और इस प्रयास को सराहा। इस सेमिनार ने न केवल भारत की नई शिक्षा नीति पर विचार विमर्श किया बल्कि रायबरेली के छात्रों के लिए नए अवसरों और स्कॉलरशिप की सौगात भी दी।