बस चालक से चालान न करने को लेकर चार हज़ार रुपये मांग रहे थे
लखनऊः रात में ड्यूटी के नाम पर वसूली करना टीएसआई समेत दो पुलिसकर्मियों को भारी पड़ा। डबल डेकर बस रोककर अभद्रता व चालान को लेकर अनुशासनहीनता करने का भी आरोप है।
डीसीपी ट्रैफिक ने टीएसआई राजेश कुमार मिश्रा व ट्रैफिक पुलिस कर्मी अंकित पोसवाल और विनीत कुमार चौहान को निलंबित कर दिया है। इनकी ड्यूटी आगरा एक्सप्रेस वे पर क्यूआरटी पर रात नौ बजे से लेकर सुबह नौ बजे तक लगी थी। ड्यूटी क्यूआरटी के रूप में मार्ग दुर्घटना व जाम को लेकर लगाई गई थी, लेकिन यह लोग डबल डेकर बस का चालान करने को लेकर मैनेजर व ड्राइवर से भिड़ गए, गालीगलौज भी की। ड्राइवर से यह चालान न करने को लेकर चार हज़ार रुपये मांग रहे थे। जिसको लेकर बहस हो गई और नौबत मारपीट की आ गई। उधर ट्रैफ़िक पुलिसकर्मियों का भी आरोप है कि ड्राइवर ने अभद्रता की और वर्दी फाड़ी।