तड़पते रहे घायल, नहीं आई एंबुलेंस, बगल में चौकी, फिर भी पुलिस को पहुंचने में लग गए आधे घंटे
शुभम मिश्र, सीतापुरः नैमिष दर्शन करने गए ई रिक्शा सवार दर्शनाथियों को दूसरे रांग साइड से आए शराब के नशे में धुत ई रिक्शा चालक ने ज़ोरदार टक्कर मार दी। घटना में छह दर्शनार्थी गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी अभी पहचान नहीं हो सकी है।
प्रत्यक्षदर्शी बैशोली गांव निवासी अविरल और आयुष शुक्ला के मुताबिक उन्होंने आधे घंटे तक पुलिस और एंबुलेंस को फोन किया, कोई नहीं पहुँचा, जबकि पुलिस चौकी बगल में ही थी, फिर भी पुलिस को पहुंचने में आधे घंटे से अधिक समय लगा। घायलों को किराए के वाहन से अस्पताल ले जाता गया।