सीढ़ी से जेल की ऊंची दीवार फांदकर हुए फरार, एक काट रहा था आजीवन कारावास
हरिद्वार : उत्तराखंड के हरिद्वार जिला कारागार में चल रही रामलीला और निर्माण कार्य का फायदा उठाकर दो कैदी फरार होने में कामयाब रहे। इसके बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिला प्रशासन ने इस मामले में मजिस्ट्रेट से जांच भी कराने की घोषणा की। शनिवार की सुबह मौके पर पहुंचे जेल महानिरीक्षक (आईजी) सहित जिलाधिकारी (डीएम) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने जेल का निरीक्षण किया।
यह है मामला :
जिला जेल से शुक्रवार शाम दो कैदी सीढ़ी से जेल की ऊंची दीवार फांदकर फरार हो गए। इनमें आजीवन कारावास की सजा काट रहा एक सजायाफ्ता कैदी पंकज कुख्यात प्रवीण वाल्मीकि गैंग का शूटर है जबकि दूसरा कैदी रामकुमार हाल ही में अपहरण-फिरौती के मामले में जेल गया था। डीएम कर्मेद्र सिंह और एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने घटनास्थल का निरीक्षण कर दोनों कैदियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। इन दिनों जेल कैंपस में रामलीला मंचन हो रहा है। शुक्रवार को रोजाना की तरह सभी बैरकों के कैदी रामलीला देखने के लिए पहुंचे थे। करीब साढ़े आठ बजे रामलीला मंचन खत्म होने के बाद जब कैदियों को बैरकों में को शिफ्ट किया जाने लगा, तभी एक बैरक से दो कैदी गायब मिले। कैदियों के गायब होने पर जेल में अफरा-तफरी मच गई। आनन फानन में जेल प्रशासन ने उन्हें तलाशना शुरू किया तब जेल कैंपस के अंतिम छोर पर दीवार के नीचे सीढ़ी गिरी हुई मिली।