नई दिल्ली से भोपाल जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को पड़ा रोकना
ग्वालियर : जिले के हेतमपुर-धौलपुर के बीच स्थित चंबल नदी के पुल पर मंगलवार दोपहर बंदरों के झुंड की आपसी लड़ाई के कारण ओएचई (ओवरहेड इलेक्ट्रिक) लाइन ट्रिप हो गई, जिससे महत्वपूर्ण ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ। घटना के कारण वंदे भारत एक्सप्रेस, महाकौशल एक्सप्रेस, और आगरा-झांसी पैसेंजर जैसी प्रमुख ट्रेनें ट्रैक पर खड़ी हो गईं और यात्री परेशान हो गए।
जानकारी के अनुसार, दोपहर 3:45 बजे के करीब चंबल नदी के पुल पर बंदरों का झुंड आपस में लड़ रहा था। इस दौरान एक बंदर ओएचई लाइन को छूता हुआ नीचे गिर पड़ा, जिसके कारण लाइन ट्रिप हो गई। इसके चलते नई दिल्ली से भोपाल जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को रोकना पड़ा, इसके बाद महाकौशल एक्सप्रेस और आगरा-झांसी एक्सप्रेस को भी रोकना पड़ा।
रेलवे अधिकारियों ने घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। लगभग 10 मिनट तक ट्रेनें खड़ी रही, फिर रेलवे ने डाउन ट्रैक और थर्ड लाइन से ट्रेनों को गुजरने की व्यवस्था की। ओएचई लाइन को ठीक करने में करीब सवा घंटे का समय लगा और शाम 5:10 बजे इसे फिर से चालू किया गया।
इस दौरान यात्रियों को विशेष रूप से देरी का सामना करना पड़ा। वंदे भारत एक्सप्रेस को 49 मिनट, महाकौशल एक्सप्रेस को 1 घंटा 25 मिनट और आगरा-झांसी पैसेंजर को करीब 2 घंटे की देरी हुई। रेलवे ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया और जल्द से जल्द ट्रेन सेवाओं को फिर से सुचारू करने के प्रयास किए।