घायलों को तुरंत पहुंचाया गया तलवंडी साबो अस्पताल
बठिंडापंजाब,संवाददाता : बठिंडा जिले के तलवंडी साबो रोड पर एक बड़ा हादसा हुआ। गांव जीवन सिंह वाला के पास एक निजी कंपनी की बस अनयंत्रित होकर नाले में गिर गई। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार, यह बस कर्मचारियों को लेकर जा रही थी। हादसा उस समय हुआ जब बस दोपहर के समय छुट्टी के बाद गांव जीवन सिंह वाला के पास पहुंची। अचानक बस पुल के ऊपर बने नाले से गिर गई, जिससे हादसा हो गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाला। घायलों को तुरंत तलवंडी साबो अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों को सिविल अस्पताल बठिंडा और अन्य अस्पतालों में रेफर किया गया। इस हादसे की सूचना मिलते ही बठिंडा के डीसी शौकत अहमद परे और एसएसपी अमनीत कौंडल भी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य की निगरानी की। जिला प्रशासन की तरफ से घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए भेजा गया है। यह हादसा इलाके में एक बड़ा शोक का कारण बन गया है। पुलिस और प्रशासन हादसे के कारणों की जांच में जुटे हुए हैं।