18 जनवरी को एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस
सूरतगंज-बाराबंकी,संवाददाता : चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत बीती रात्रि प्रभारी निरीक्षक मोहम्मदपुर खाला पुलिस बल के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान कोतवाल बेलहरा से सीतापुर बार्डर की तरफ जा रहे थे कि कैथा भुण्ड जंगल मोड़ पर एक व्यक्ति खड़ा हुआ दिखाई दिया। जोकि पुलिस को देखते ही जंगल की तरफ भागने लगा। जिसे रोकने का प्रयास किया गया तो आरोपी बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर शुरू कर दिया। जिसपर पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। जिसकी पहचान नन्हे उर्फ नेत्रपाल पुत्र रामेश्वर निवासी राजपुर गौटिया थाना अलीगंज जनपद बरेली के रूप में हुई। जिसे तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। आरोपी की जांच-पड़ताल में पता चला कि आरोपी नन्हे उर्फ नेत्रपाल थाना मोहम्मदपुरखाला क्षेत्रान्तर्गत बिउरा स्थित रवि राइस मिल में हुई लूट की घटना में वांछित था। पुलिस ने इस मामले में बीती 18 जनवरी को एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।