भाजपा ने राज्यसभा चुनावों के लिए मंगलवार को विभिन्न राज्यों से नौ उम्मीदवारों की सूची जारी की
नयी दिल्लीः भाजपा ने राज्यसभा चुनावों के लिए कमर कस ली है। मंगलवार को विभिन्न राज्यों से नौ उम्मीदवारों की सूची जारी की है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण कुमार की ओर से जारी बयान में पार्टी ने असम में श्री मिशन रंजन दास, श्री रामेश्वर तेली, बिहार में श्री मनन मिश्र, हरियाणा में श्रीमती किरण चौधरी, मध्य प्रदेश में श्री जॉर्ज कुरियन, महाराष्ट्र में श्री धौर्यशील पाटिल और ओडिशा में श्री ममता मोहंता को उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा पार्टी ने राजस्थान में सरदार नवनीत सिंह बिट्टू और त्रिपुरा में श्री राजीब भट्टाचार्जी को उम्मीदवार घोषित किया है।आगे अन्य राज्यों के लिए नई सूची भी जल्द जारी हो सकती है।