सात की मौत छह लोग घायल जिनमें से कुछ की हालत गंभीर
छतरपुरः.मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में बागेश्वर धाम जा रहे आटो सवार लोगों को बेक़ाबू ट्रक ने रौंद दिया। घटना में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए, उनकी हालत गंभीर बनी है। टककर इतनी तेज थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने बताया कि भीषण हादसे में झांसी-खजुराहो राजमार्ग पर एक ऑटो खड़े ट्रक से टकरा गया। हादसे घायल छह लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। जिनकी शिनाख्त हो रही है उनके घरवालों को सूचित कर दिया गया है।