वन विभाग के रेंजर मोहन राम आर्य ने स्थानीय लोगों से एहतियात बरतने की अपील की
अल्मोड़ा,संवाददाता : उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के हवालबाग गांव में एक दिलचस्प मामला सामने आया, जहां एक तेंदुआ मुर्गों की दावत उड़ाने के लिए एक घर के मुर्गी बाड़े में घुस आया, लेकिन फिर खुद ही बाड़े में फंस गया। यह घटना गुरुवार रात की है जब जंगल से एक तेंदुआ कैलाश नेगी के घर के पास बने मुर्गी बाड़े में घुस गया। तेंदुए ने बाड़े में मौजूद कई मुर्गियों को मार डाला। लेकिन जब उसे बाहर निकलने का समय आया, तो तेंदुआ बाड़े में ही फंस गया। बाहर निकलने के रास्ते की कमी के कारण वह बाड़े में ही दुबक कर बैठा रहा। लोगों के शोर मचाने पर तेंदुआ वहीं रुक गया, और उसकी दहाड़ सुनकर तमाम लोग मौके पर पहुंच गए थे। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए को पिंजरे में कैद कर लिया। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह तेंदुआ मादा है और उसकी उम्र करीब छह साल है। तेंदुए के बाहर न निकलने का कारण बाड़े के पास लोगों का शोर था। वर्तमान में, गुलदार के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। अगर उसकी स्थिति सामान्य रही, तो एक या दो दिन में उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा। वन विभाग के रेंजर मोहन राम आर्य ने स्थानीय लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है।