जेसीबी मशीन की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर निकाले गए मलबे में दबे शव
मुरैना संवाददाता : मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के राठौड़ कालोनी में सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात एक मकान में हुए भीषण विस्फोट में दो महिलाओं की मौत हो गई। दोनों महिलाएं मकान के मलबे में दब गईं, जबकि लगभग आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
हादसा और रेस्क्यू ऑपरेशन
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सी बी प्रसाद के अनुसार, मुंशी राठौर के मकान में आधी रात को विस्फोट हुआ, जिससे आसपास के चार से पांच मकान धराशाई हो गए। विस्फोट की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जेसीबी मशीन की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। मलबे से दो महिलाओं के शव निकाल लिए गए, जबकि दो महिलाओं के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
घायलों की स्थिति
विस्फोट में घायल आधा दर्जन लोगों को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर किया गया है। घायलों में से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है।
विस्फोट के कारणों की जांच
अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि विस्फोट मकान में रखे बारूद के कारण हुआ था, क्योंकि विस्फोट के बाद बारूद की गंध फैली हुई थी।
पहले भी हुआ था विस्फोट
यह पहली बार नहीं है जब मुरैना में इस प्रकार का विस्फोट हुआ हो। अक्टूबर महीने में भी इस्लामपुरा क्षेत्र में एक मकान में विस्फोट हुआ था, जिसमें एक मां और बेटी की मौत हो गई थी। उस विस्फोट के कारण भी पटाखों को जिम्मेदार ठहराया गया था। इस मामले में अभी तक जांच रिपोर्ट नहीं आई है।