ट्रेन रोकी गई, जिससे बाल-बाल बची जान
प्रयागराजः प्रयागराज में रेल की पटरी पर एक व्यक्ति छतरी लगाकर सो गया। ये देखकर लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी। फिर उसको जगाया, पटरी से हटाया, तब ट्रेन आगे बढ़ी। यह अजीबोगरीब मामला है। व्यक्ति ने बताया वह थका था, इसलिए रेल पटरी उसे बिस्तर नजर आने लगी और वह सो गया। उसकी जान भी जा सकती थी, लेकिन लोको पायलट की सजगता से उसकी जान बच गई।