109 परीक्षा केंद्रों के केंद्र व्यवस्थापकों को नकलविहीन परीक्षा के आयोजन के संबंध में दिया गया मार्गदर्शन
रायबरेली,संवाददाता : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की 24 फरवरी से शुरू होने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की तैयारियां अब अपने अंतिम चरण में हैं। जिले के सभी 109 परीक्षा केंद्रों के केंद्र व्यवस्थापकों को नकलविहीन परीक्षा के आयोजन के संबंध में मार्गदर्शन दिया गया। परीक्षा के सुचारु संचालन के लिए केंद्र व्यवस्थापकों को किसी भी प्रकार की चूक न करने के निर्देश दिए गए। वर्ष 2025 की यूपी बोर्ड परीक्षा से जुड़ी तैयारियों पर सोमवार को राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में हुई पहली बैठक में सभी केंद्र व्यवस्थापकों ने हिस्सा लिया। बैठक में परीक्षा केंद्रों की अब तक हुई तैयारियों की समीक्षा की गई, और बाकी बची तैयारियों को समय रहते पूरा करने का निर्देश दिया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) ने बताया कि इस बार परीक्षा केंद्रों में स्ट्रांग रूम की सुरक्षा बढ़ाई जाएगी। अब तक दो अलमारियां रखी जाती थीं, लेकिन इस बार डबल लॉक वाली तीन अलमारियां रखें जाएंगी। उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम के निर्माण के बाद लॉग बुक तैयार की जाए, ताकि स्ट्रांग रूम खुलने के समय उसका पूरा विवरण दर्ज किया जा सके।
सीसीटीवी कैमरे की नई व्यवस्था
डीआईओएस ने आगे बताया कि परीक्षा केंद्रों के सभी कक्षों (कमरों) में वॉयस रिकॉर्डर वाले सीसीटीवी कैमरे सक्रिय कराए जाएंगे। इसके अलावा, गैलरी में भी कैमरे लगाए जाएंगे ताकि कमरे के बाहर की गतिविधियों पर भी नजर रखी जा सके। कैमरे दुरुस्त करने का कार्य एक हफ्ते के भीतर पूरा करने का आदेश दिया गया है, ताकि ये कैमरे जिला स्तरीय कंट्रोल रूम से भी कनेक्ट किए जा सकें। प्रधानाचार्य रत्नेश कुमार ने भी बोर्ड परीक्षा केंद्रों में जरूरी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि समय-समय पर गूगल मीट के जरिए व्यवस्थाओं की समीक्षा की जाएगी ताकि सभी कार्य सही समय पर और सही तरीके से पूरे किए जा सकें।