मंदिर में चढ़ाई गई नेपाल राजपरिवार की ओर से आयी खिचड़ी
गोरखपुर, संवाददाता: मकर संक्रांति पर मंगलवार को नाथ पंथ की विशिष्ट परंपरा के अनुसार ब्रह्ममुहुर्त में लगभग चार बजे सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में गुरु गोरखनाथ को खिचड़ी का भोग अर्पित कर लोक कल्याण की मंगल कामना किए। इसके बाद नेपाल राजपरिवार की ओर से आयी खिचड़ी चढ़ाई गई और फिर खिचड़ी चढ़ाने आए श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट खोल दिए गए। कपाट खुलने के साथ ही श्रद्धालुओं ने खिचड़ी चढ़ानी शुरू कर दी।
सनातन धर्म की एकता का महापर्व है मकरसंक्रांति
सीएम योगी ने कहा कि देश के सभी क्षेत्रों में मकरसंक्रांति पर्व उत्सव के साथ मनाया जाता है, यह उत्सव भारत की सनातन धर्म की एकजुटता और एकता का प्रतीक है।गुरु गोरखनाथ को नेपाल राज परिवार की ओर से खिचड़ी चढ़ाने की परंपरा वर्षों पुरानी है। पहले राज परिवार के लोग यहां आकर खिचड़ी चढ़ाते थे। सोमवार को ही नेपाल राज परिवार की खिचड़ी यहां पहुंच गई थी। खिचड़ी के पर्व को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो इसके लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने व्यापक तैयारी की है। पूरा मेला परिसर दुल्हन की तरह सजाया गया है।सोमवार को एटीएस ने भी सुरक्षा कमान संभाल ली।पैमाने पर सीसी कैमरा, पीए सिस्टम व ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।