क्षेत्र में बड़े स्तर पर चल रहा प्रतिबंधित हरे-भरे पेड़ों को काटने और लोडिंग का कार्य
लखनऊः अटरिया क्षेत्र में हरे-भरे पेड़ों को काटने और लोडिंग का मामला बड़े स्तर पर हो रहा है। गुरुवार को क्षेत्र में प्रतिबंधित आम की लकड़ी लोडिंग के दौरान एक युवक की मौत हो गई। युवक को लहूलुहान हालत में छोड़ लकड़ी लदी पिकअप समेत ठेकेदार भाग निकला। युवक को नज़दीक के हिंद अस्पताल पहुँचाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे डेड घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। युवक की पहचान बिरसिंघपुर निवासी मनोज के रूप में हुई है।