यूथ विंग जिला कार्यालय का शुभारंभ करने पहुंचे बाराबंकी
बाराबंकी, संवाददाताः भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत गुरुवार को संगठन की यूथ विंग के जिला कार्यालय का शुभारंभ करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब किसान आंदोलन पर जिंदा रहेगा। उनका पर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए बारी-बारी प्रश्नों के उत्तर दिए। मोदी सरकार के दूसरे सत्र के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो गई है। लेकिन एमएसपी व स्वामीनाथन की रिपोर्ट के अनुसार कानून अब तक लागू नहीं किए गए हैं।
जबकि उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में भाजपा की तत्कालीन चुनाव में पूर्ण बहुमत से सरकार बनी है। संसद का नया सत्र किसान से शुरू होता है। किसी भी राजनीतिक पार्टी का काम बगैर किसान का नाम लिए नहीं चलता है। सरकार की जो योजनाएं हैं उन पर अमल किया जाए तो बहुत से कम हो सकते हैं। लेकिन ज्यादातर आम कागजों पर ही रह जाते हैं। उन्होंने अपनी बातों में आंदोलन पर जोर देते हुए कहा बड़े-बड़े आंदोलनों ने किसानों की आवाज को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती दी है। अब जरूरत है कि सरकार केवल घोषणा तक सीमित ना रहे बल्कि धरातल पर किसानों के लिए ठोस कदम उठाए। किसान जिंदा है तो देश जिंदा है। इस दौरान संगठन के युवा प्रदेश अध्यक्ष अनुज सिंह, मंडल प्रभारी अयोध्या फैसल मलिक, मध्यांचल प्रवक्ता बलराम यादव,लालजी यादव, सुनीता देवी व आदर्श सिंह उर्फ बॉबी ठाकुर सहित सैकड़ो की संख्या में किसान नेता उपस्थित रहे।