कथित शराब घोटाले में गिरफ्तारी के बाद पहली बार दिया भाषण, बीजेपी पर साधा निशाना
दिल्ली: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शुक्रवार को सड़क छाप राजनीति करते नजर आए। विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधने में राजनीति की सभी हदें भूल गए। सिसोदिया ने कहा, आपकी आंख में आंख डालकर कह रहे हैं कि चोट्टों छोड़ेंगे नहीं तुमको।’कथित शराब घोटाले में गिरफ्तारी के बाद पहली बार विधानसभा में भाषण दिया। सिसोदिया ने कहा कि देश में कानून का राज है, इसलिए वह दोबारा सदन में बैठे हैं। उन्होंने भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता का नाम लेते हुए कहा कि यदि उनके पिता जी का राज होता तो वह जिंदगी भर जेल में सड़ जाते।