चिनहट के इंडियन ओवरसीज बैंक के 42 लॉकरों को काटकर करोड़ों के गहने उड़ाने का मामला
लखनऊ, संवाददाताः बिहार के बदमाश लखनऊ में डकैती की साजिस रचकर दहशत फैलाने आए थे, लेकिन उन्हें चोरी से ही संतोष करना पड़ा। शनिवार रात इंडियन ओवरसीज बैंक में चोरी की वारदात के बाद यूपी पुलिस ने बदमाशों के छक्के छुड़ा दिए। अब तक दो बदमाशों को यूपी पुलिस एनकाउंटर में मौत के घाट उतार चुकी है और तीन को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से लूटा गया माल भी बरामद किया गया है। सोमवार देर रात किसान पथ के पास हुई मुठभेड़ में पुलिंस ने एक कार सवार लुटेरे को मार गिराया, जबकि दूसरा भागने में सफल रहा। मारे गए बदमाश की पहचान सोबिंद के रूप में हुई है। इससे पहले सोमवार सुबह किसान पथ पर हुई मुठभेड़ में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया था, जिसमें से एक को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। मंगलवार सुबह ग़ाज़ीपुर के गहमर क्षेत्र में बिहार बॉर्डर पर पुलिस ने सशस्त्र मुठभेड़ में एक और बदमाश को मार गिराया। मारे गए बदमाश की पहचान बिहार के मुंगेर जिले के सन्नीदयाल के रूप में हुई है। हालांकि, बाइक पर सवार एक अन्य बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। इन मुठभेड़ों के दौरान गिरफ्तार और मृत लुटेरों के पास से बैंक से लूटे गए लाखों रुपये के आभूषण और नगदी बरामद हुई है। पुलिस अब भी अन्य लुटेरों की तलाश कर रही है। गौरतलब है कि शनिवार और रविवार की रात चिनहट क्षेत्र के मटियारी के पास इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा से बदमाशों ने दीवार में सेंध लगाकर 42 लॉकर तोड़ दिए थे और लाखों का माल लेकर फरार हो गए थे। इसके बाद से पुलिस लगातार बदमाशों की तलाश कर रही है।
बोली पब्लिक, योगी सरकार में नहीं चलेगी बदमाशी-
इंडियन ओवरसीज बैंक में बड़ी चोरी की घटना के बाद संवाददाता डॉट कॉम की टीम जनता का मिजाज जानने के लिए निकली। लखनऊ निवासी श्याम, सरजू, गणेश, राहुल, पारुल, संदीप समेत कई लोगों का कहना था कि बदमाश निश्चित तौर से डाका डाल दहशत फैलाने के इरादे से आए थे, लेकिन खुद दहशत में आ गए, चोरी पर दो बदमाशों को योगी की पुलिस ने ढेर कर दिया, लोगों का कहना था कि बदमाश योगी राज में डाका डालने का साहस ही नहीं जुटा पाए।