बोले फैजुल्लागंज के व्यापारी, अधिकांश वारदातों में खराब कैमरे के चलते नहीं पकडे़ जा सके बदमाश
लखनऊ: लखनऊ में सर्राफा व्यवसाईयों के साथ हुईं अधिकांश वारदातों का राजफाश इसलिए नहीं हुआ क्योंकि सीसी कैमरे की क्वालिटी निम्न कोटि की थी। अगर कैमरे का लेंस उच्च कोटि को हो तो सवाल ही नहीं उठता कि अपराधी पहचान में न आए। कैमरा ऐसा हो कि फुटेज देखते ही पुलिस अपराधियों को पहचान ले। बुधवार को आदर्श व्यापारी एसोसिएशन की महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी ने यह विचार रखें। फैजुल्लागंज और केशवनगर के व्यापारियों ने उनका एक स्वर से समर्थन किया।
बैठक संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष वेद राजवंशी के फैजुल्लागंज स्थित कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में केशव नगर चौकी प्रभारी विशाल श्रीवास्तव, फैजुल्लागंज चौकी प्रभारी अकबर अली शामिल रहे। उन्होंने सभी क्षेत्रीय व्यापारियों की भी प्रमुख समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण का आश्वासन दिया। पुलिस ने भी व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठानों के बाहर उच्च क्वालिटी के कैमरे लगवाने का आग्रह किया। जिससे अपराधियों को पकड़ने व घटनाओ के राजफाश में मदद मिल सके। व्यापारियों ने अतिथियो का स्वागत भी किया।