आरोपित अजीम इदरीशी को गाजीपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक साथी पहले ही जा चुका है जेल.
लखनऊः आइसक्रीम में युवती को नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपित ने दुष्कर्म का वीडियो बनाकर वीडियो उसे डिलीट करने के बदले तीन लाख रुपए वसूले। रकम वापस करने के बदले बनाया जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव। बीते 28 जनवरी को पीड़िता ने गाजीपुर थाने में मुक़दमा दर्ज कराया था।
अजीम इदरीशी और उसके साथी निहाल के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया था। पुलिस ने अब अजीम को गिरफ्तार न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेजा गया। निहाल को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।