विभाग के कार्यों में और अधिक दक्षता लाने के लिए उठाया गया कदम
लखनऊ,संवाददाता : उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन आशीष गोयल ने विद्युत विभाग में कार्यरत संविदा और टीजी कर्मियों के ट्रांसफर और हटाने को लेकर नया आदेश जारी किया है। उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड चेयरमैन आशीष गोयल ने आदेश जारी करते हुए कहा कि विभाग की कार्यप्रणाली में सुधार और कर्मियों की कार्य क्षमता बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया गया है। इस आदेश के तहत, संविदा कर्मियों और टीजी कर्मियों को अलग-अलग स्थानों पर तैनात किया जाएगा, जिससे विभाग के कार्यों में और अधिक दक्षता लाई जा सके।
मुख्य आदेश:
- संविदा कर्मियों को हटाने के आदेश: एक ही क्षेत्रीय कार्यालय में तीन वर्षों से तैनात संविदा कर्मियों को हटाया जाएगा।
- टीजी-2 कर्मियों का ट्रांसफर: जिन कर्मियों ने पांच वर्षों तक सेवा दी है, उनका ट्रांसफर किया जाएगा।
- तत्काल प्रभाव से आदेश: यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा, और सभी डिस्कॉम को इस संबंध में निर्देश भेजे जा चुके हैं।