मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री और अन्य वीवीआईपी व्यक्तियों के उपयोग के लिए आरक्षित था लाउंज

लखनऊ,संवाददाता : उत्तर प्रदेश के लखनऊ एयरपोर्ट में बुधवार 22 जनवरी की रात को एक भीषण आग लग गई, जो वीवीआईपी लाउंज में शॉर्ट सर्किट के कारण भड़की। यह आग रात करीब 12 बजे लगी और देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। राहत की बात यह रही कि लाउंज खाली था, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। दमकलकर्मियों की त्वरित प्रतिक्रिया और दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। एयरपोर्ट के कंट्रोल रूम को रात 12 बजे सूचना मिली कि वीवीआईपी लाउंज में आग लग गई है। दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश शुरू की, लेकिन घने धुएं ने कार्य में रुकावट डाली। दमकल कर्मियों ने बीए सेट (धुआं हटाने वाला उपकरण) का इस्तेमाल कर लाउंज से धुआं बाहर निकाला और आग को नियंत्रित किया। आग के कारण लाउंज में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया, यह लाउंज विशेष रूप से मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री और अन्य वीवीआईपी व्यक्तियों के उपयोग के लिए आरक्षित था, और आम जनता को यहां प्रवेश की अनुमति नहीं है। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, लेकिन नुकसान का आकलन और विस्तृत रिपोर्ट अभी जारी नहीं की गई है। यह घटना एयरपोर्ट की सुरक्षा और आग लगने की रोकथाम के उपायों पर सवाल खड़े करती है। अधिकारियों ने इस घटना के बाद सुरक्षा उपायों को और कड़ा करने का आश्वासन दिया है, और लखनऊ एयरपोर्ट प्रबंधन जल्द ही विस्तृत जांच रिपोर्ट जारी करेगा।