साबरमती फिल्म को यूपी में किया जाएगा टैक्स फ्री
लखनऊ संवाददाताः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और महापौर ने गुरुवार को साबरमती रिपोर्ट फ़िल्म देखकर अभिनेत्री राखी खन्ना और अभिनेता विक्रांत मैसी से मुलाक़ात की। सभी गोधरा कांड पर बनी विक्रांत मेसी की फ़िल्म साबरमती रिपोर्ट को देखने के लिए फोनिक्स प्लासियो पहुँचे थे। सीएम ने बताया कि यह फ़िल्म सच्ची घटना पर आधारित है, गोधरा में जो घटना घटी थी उसकी सच्चाई 22 साल बाद फ़िल्म के माध्यम से सामने आ सक़ी है।
सीएम योगी ने कहा
फिल्म देखने के बाद मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस सच को देख सकें और जान सकें। इसलिए, इस फिल्म को यूपी में टैक्स फ्री किया जाएगा। सीएम योगी ने यह भी कहा कि हर भारतीय को यह फिल्म देखना चाहिए और देश व समाज में वैमनस्यता पैदा कर रहे लोगों को एक्सपोज करना चाहिए।
एक्सपोज़ करने की आवश्यकता
योगी ने कहा कि सभी को पता है कि साबरमती एक्सप्रेस से अयोध्या से वापस जा रहे कारसेवकों के साथ गोधरा स्टेशन के बाद जो कुछ भी हुआ था, उस सच्चाई को झुठलाने का प्रयास हो रहा था। वह सच्चाई सामने आई है। उस सच्चाई को बहुत से लोग आज भी झुठलाते हैं। उन्हें एक्सपोज करने की आवश्यकता है।
विक्रांत मैसी ने किया फिल्म देखने की अपील
बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड के एक डिवीजन बालाजी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन द्वारा निर्मित, ए विकर फिल्म्स प्रोडक्शन, ‘द साबरमती रिपोर्ट’ जी स्टूडियो द्वारा दुनिया भर में रिलीज की गई है। मुख्य अभिनेता विक्रांत मैसी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने इस (द साबरमती रिपोर्ट) फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। मैं योगी आदित्यनाथ जी को धन्यवाद देना चाहता हूं। यह एक महत्वपूर्ण फिल्म है और मैं सभी से अपील करता हूं कि वे जाकर इस फिल्म को देखें।