पुलिस गाय को इलाज दिलाने के बजाए जाम हटवाती रही, हेल्पलाइन वालों ने नहीं उठाया फोन
शुभम मिश्र, लखनऊः जिस गाय को हिंदुओं के साथ प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक पूजते हों, वे बुधवार रात दुर्घटना के बाद बीच सड़क पड़ी घंटों तड़पती रही और पुलिस वहीं खड़े होकर जाम हटवाती रही। हेल्पलाइन पर फोन नहीं उठा। गाय गर्भवती भी थी। पुलिस को तो सबसे पहले घायल गाय के इलाज की व्यवस्था करनी चाहिए थी।
शाम करीब साढ़े सात बजे बक्शी तलाब इलाके में लखनऊ-सीतापुर हाईवे पर स्थित हनुमान मंदिर के सामने की घटना है। एक अज्ञात वाहन ने गाय को जोरदार टक्कर मारी दी,जिससे गाय सड़क पर ही तड़पने लगी। वहां मौजूद स्थानीय लोगों द्वारा गाय को पानी पिलाया गया। पशु संजीवनी 1962 पर संपर्क साधा गया, लेकिन वहाँ से कोई जरूरी सहायता नहीं मिली, नंबर तक नहीं उठा।