प्रदर्शनकारी हसीना की पार्टी अवामी लीग से जुड़े लोगों को लगातार निशाना बना रहे
ढाकाः बंगलादेश में हिन्दुओं पर चुन-चुन कर हमले तो हो ही रहे हैं। मंदिरों को भी तोड़ा जा रहा है। प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफा देकर देश छोड़ देने के कारण कानून और पुलिस व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है।प्रदर्शनकारी यहां अब तक 400 थानों पर हमले कर 50 पुलिसकर्मियों की हत्या कर चुके हैं। अवामी लीग के दो सांसदों सहित 100 से अधिक नेताओं के घरों पर हमले हुए हैं। देश में चल रही राजनीतिक उथल-पुथल के बीच अधिकांश पुलिसकर्मी सुरक्षित स्थानों पर शरण ले चुके है, जिसके कारण देश के कई थानों एक भी पुलिसकर्मी नहीं है।
पूर्व प्रधानमंत्री एवं बंगलादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) अध्यक्ष खालिदा जिया ने बुधवार को राजधानी के नया पलटन इलाके में पार्टी की एक रैली में वीडियो लिंक के जरिये भाषण दिया। फरवरी 2018 में भ्रष्टाचार के एक मामले में जेल जाने के साढ़े छह साल से अधिक समय बाद यह पहला मौका है, जब 79 वर्षीय नेता ने किसी राजनीतिक रैली में भाषण दिया है। उन्होंने आवामी लीग सरकार को गिराने के लिए प्रदर्शनकारी छात्रों और लोगों को धन्यवाद दिया तथा उनसे बदले की कार्रवाई से पीछे हटने का आग्रह किया।बीएनपी महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने ‘द डेली स्टार’ को बताया, “उन्होंने सभी से धैर्य रखने और एकजुट होकर इस देश के पुनर्निर्माण पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया।” उन्होंने राजधानी के एवरकेयर अस्पताल में सुश्री जिया से मुलाकात की, जो वहां अपना इलाज करा रही हैं।
श्री आलगमीर ने कहा, “मैंने उन्हें लंबे समय के बाद देखा। वह मानसिक रूप से स्वस्थ लग रही थीं, हालांकि, वह थोड़ी थकी हुई लग रही थीं।”उन्होंने कहा, “बीएनपी अध्यक्ष को उनका पासपोर्ट मिल गया है। सरकार कई दिनों से उनके लिए पासपोर्ट प्राप्त करना मुश्किल बना रही थी। हम उन्हें बेहतर इलाज के लिए विदेश ले जाने की तैयारी कर रहे हैं हालांकि, यहां उनके डॉक्टरों ने अभी तक उन्हें उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी है।”