न्यू एरा स्कूल के पास वारदात, पर्स के साथ दुपट्टा भी खींच ले गए, बाल-बाल बची महिला
लखनऊ, संवाददाताः लखनऊ के भरतनगर में न्यू एरा स्कूल के पास बाइक सवार दो बेखौफ बदमाशों ने ब्रजकिशोर गुप्ता की पत्नी ज्योति गुप्ता से पर्स लूट ली और वारदात के बाद आसानी से फरार हो गए। घटना के दौरान बदमाश महिला का दुपट्टा भी खींच ले गए। ग़नीमत रही कि महिला सड़क पर नहीं गिरी, नहीं तो उनकी जान पर बन आती। घटना के बाद से मोहल्ले में दहशत का माहौल है। सूचना पर पहुंची मड़ियांव पुलिस ने सीसी फ़ुटेज की पड़ताल की, लेकिन अभी बदमाशों का सुराग नहीं लगा है। पूर्व में भी भरतनगर में महिलाएँ लुटेरों के निशाने पर रही हैं I मोहल्लेवालों ने पुलिस से गस्त की मांग की है।
यह था मामला
ज्योति गुप्ता रात नौ बजे के क़रीब अपनी बेटी के साथ घर के सामने टहल रहीं थीं, अपने गेट के पास पहुंची थीं, तभी बाइक सवार दो बदमाश आए और पर्स लूटकर भाग़े, ज्योति ने कुछ देर उनका पीछा भी किया, लेकिन बाइक की रफ़्तार काफ़ी तेज होने से कुछ दूर दौड़ने के बाद वह रुक गईं। बदमाश मोहल्ले में लगे सीसी क़ैमरों की फुटेज में क़ैद हो गए। उधर घटना के बाद ब्रजकिशोर गुप्ता और उनकी पत्नी इतना भयभीत हो गए कि अभी तहरीर भी नहीं दी है। इंसपेक्टर मड़ियांव शिवाकांत मिश्रा के मुताबिक बदमाशों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है, तहरीर मिलने पर मुक़दमा दर्जकर आगे की कार्रवाई की जाएगी l