कक्षा तीन की बच्ची मानवी सिंह गई थी वासरूम
लखनऊः महानगर के माउंट फ़ोर्ट स्कूल के कक्षा तीन की छात्रा मानवी सिंह लंच के बाद वासरूम गई थी। स्कूल प्रशासन के मुताबिक वह गैलरी में अचेत अवस्थाए मिली, उसे तुरंत फ़ातिमा अस्पताल के ज़ाया गया, जहां डॉक्टर ने उसकी मौत की पुष्टि कीऔर साथ यह भी बताया कि उसकी मौत कार्डियक अरेस्टके चलते हुई है।