जिले के समस्त छात्रावासों के लिए एक फरवरी प्रात: 9:30 बजे से आयोजित किए जाएंगे साक्षात्कार
जयपुर,संवाददाता : जनजातिय क्षेत्रीय विकास विभाग के अधीन छात्रावासों में वार्डन एवं कोच के रिक्त पद प्रतिनियुक्ति से भरे जाएंगे। जनजातिय क्षेत्रीय विकास विभाग (माडा) के अतिरिक्त आयुक्त (तृतीय) डॉ. नरेन्द्र चौधरी ने बताया कि जयपुर संभाग के विभागीय राजकीय जनजातिय विभाग के अधीन छात्रावासों में रिक्त अधीक्षक/अधीक्षिका एवं कोच के पदों पर शिक्षा विभाग के कार्मिकों को प्रतिनियुक्ति पर लगाए जाने के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन होगा। जयपुर जिले के समस्त छात्रावासों के लिए 1 फरवरी 2025 को प्रात: 9:30 बजे से साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे।जयपुर जिला परिषद में दौसा जिले के छात्रावास आलीयापाड़ा, निहालपुरा, कालीपहाड़ी, मोहनपुरा, रालावास, मोनापुरा, उकरून्द के लिए 30 जनवरी, 2025 को प्रात: 9:30 बजे से, किरनावर, भावता-भावती, नान्दरी, नांगल, प्यारीवास, नांगल राजावतान, बिदरखां, नयागांव और घूमाना के लिए 31 जनवरी, 2025 को प्रात: 9:30 बजे से साक्षात्कार आयोजित किये जाएंगे।