परिवार रजिस्टर में मृतक दर्ज करने और जमीन कब्जेदारी का था मामला
बहराइच,संवाददाता : जिले के हरदी थाने की पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर एडीओ पंचायत समेत चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। यह मामला परिवार रजिस्टर में जिंदा व्यक्ति को मृतक घोषित करने और जमीन पर कब्जा करने के प्रयास से जुड़ा हुआ है। थाना क्षेत्र के अंगरौरा दुबहा गांव निवासी राम प्रभाव ने सीजेएम कोर्ट में एक वाद दाखिल कर आरोप लगाया कि तत्कालीन ग्राम पंचायत अधिकारी और वर्तमान एडीओ पंचायत प्रवीण श्रीवास्तव ने उसे परिवार रजिस्टर में मृत घोषित कर दिया था।
राम प्रभाव का कहना है कि जब उसे मृत घोषित किया गया, तो गांव के पुष्पा देवी, भुल्लन और मन्नू ने उसकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की। राम प्रभाव ने आगे बताया कि जब उसने इस मामले की शिकायत दो अगस्त 2024 को की, तो आरोपियों ने उसे अपशब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी। जब प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की, तो वह न्यायालय की शरण में गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर एडीओ पंचायत प्रवीण श्रीवास्तव, पुष्पा देवी, भुल्लन और मन्नू के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच उप निरीक्षक अशोक सिंह द्वारा की जा रही है। मामले को लेकर पंचायत विभाग में हड़कंप मच गया है।