शव अन्नपूर्णा मंदिर के पीछे तेंदू के पेड़ पर लटका मिला
मध्य प्रदेशः मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में युवक राम प्रसाद लोधी ने यह कहकर फांसी लगा ली कि बाला जी को तन समर्पित है। उसका शव अन्नपूर्णा मंदिर के पीछे तेंदू के पेड़ पर लटका मिला। वह एमपी के कटनी जिले का रहने वाला था।मृतक राम प्रसाद के बेटे ने बताया कि पिता पहले एक सीमेंट कंपनी में काम करते थे। कुछ समय पहले उन्होंने वह काम छोड़ दिया था और अब वह घर में ही एक किराने की दुकान चलाते थे। पिता जी काफी गुस्से वाले थे। वह बात-बात पर गुस्सा हुआ करते थे। घर से निकलते वक्त भी वह झगड़ा करके ही निकले थे। अपना मोबाइल और उपयोग करने वाली सभी जरूरत की चीजें घर पर ही छोड़ गए थे। पिछले तीन दिनों से परिवार के लोग उन्हें तलाश रहे थे उनका कोई पता नही लग रहा था। बुधवार सुबह बागेश्वर धाम से पुलिस का फोन आया और उन्होंने घटना की जानकारी दी।
मृतक राम प्रसाद लोधी के बेटे बबलू लोधी ने बताया कि पुलिस को पिता के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। रामप्रसाद लोधी के पास एक पन्ने का सुसाइड नोट मिला है। इसमें उसने तमाम पारिवारिक चीजों का जिक्र करते हुए यह लिखा है कि अब वह अपने जीवन को बालाजी को समर्पित करना चाहता है। फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस बारीकी से जांच कर रही है। सुसाइड नोट को भी फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है।