हर महीने करीब 12,000 से 15,000 लोग हो रहे हैं कुत्तों के काटने के शिकार
नोएडा,संवाददाता : उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में कुत्तों के हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट भी इसकी पुष्टि करती है। हर महीने करीब 12,000 से 15,000 लोग कुत्तों के काटने के शिकार हो रहे हैं। पिछले वर्ष की तुलना में यह आंकड़ा तेजी से बढ़ा है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 2024 के अंत तक 1,45,137 लोग कुत्तों के हमलों का शिकार हुए हैं, जिनमें से 31,943 लोग केवल कुत्ते द्वारा चाटे जाने से डरकर एंटी रैबीज इंजेक्शन लेने पहुंचे हैं। इसके अलावा 10,576 लोग कुत्तों के खरोंचने से प्रभावित हुए हैं और 11,707 लोग गंभीर रूप से काटे गए हैं। मई से दिसंबर तक 71,238 लोग खरोंचने की श्रेणी में और 22,823 लोग गंभीर घावों की श्रेणी में रहे। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि हालांकि कई लोग सिर्फ डर के मारे बिना किसी चिकित्सीय आवश्यकता के अस्पतालों में एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाने आते हैं, फिर भी इस स्थिति पर काबू पाना जरूरी है।