जस्टिस ओबैदुल हसन के पद से हटने के कुछ ही घंटों बाद ही हुए नियुक्त
ढाकाः सुप्रीम कोर्ट परिसर में छात्रों के विरोध प्रदर्शन के उपरांत जस्टिस ओबैदुल हसन ने पद से इस्तीफ़ा दे दिया। उनके हटने के कुछ ही घंटों बाद सैयद रेफात अहमद को बंगलादेश का 25वां मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया।
जस्टिस हसन ने शनिवार दोपहर को इस्तीफा दे दिया था, जब भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन के एक नेता ने हसन से इस्तीफा देने की मांग करते हुए एक अल्टीमेटम जारी किया था। अब नए जस्टिस कामकाज देखेंगे।