सीसीफ़ुटेज में क़ैद हुई आरोपितों की करतूत, असलहे से निशाना लगाते भी दिखा आरोपित
लखनऊः सुशांत गोल्फ़ सिटी उस समय अशांत हो गई, जब असलहों से लैश 10-12 हमलावरों ने एक प्रॉपर्टी डीलिंग के कार्यालय में घुसकर जमकर तांडव किया। असलहा लहराया, तीन युवकों पर ताबड़तोड़ हमला बोल दिया। पहले असलहे के बट से पीटा और जब इससे भी मन न भरा तो लाठी-डंडों से पीटकर तीनों को लहूलुहान कर दिया। पूरी वारदात सीसी कैमरे में क़ैद हो गई। पीड़ितों ने थाने में तहरीर भी दी है।
पुलिस के मुताबिक मामले की जांच के साथ आरोपितों की तलाश की जा रही है।
भिठौली निवासी ब्लॉक प्रमुख अमित तिवारी का सुशांत गोल्फ सिटी में प्रॉपर्टी का ऑफ़िस है। उनके साथी मयंक मिश्रा का गोसाइगाँज निवासी जयशंकर उर्फ़ दीपक से लेनदेन का विवाद चल रहा है। मयंक के मुताबिक अमित ने दीपक को समझौते के लिए बुलाया। इसी बीच दीपक और मयंक के बीच नोंकझोंक हो गई। मामला बढ़ता देख मयंक ने अपने भाई कार्तिकेय को भी बुला लिया। उनके परिचित शोएब भी आ गए। दीपक ने खुद को घिरता देख अपने असलहों से लैश दर्जनभर साथियों को बुला लिया फिर तीनों को घेरकर जमकर मारापीटा और तोड़फोड़ के साथ उपद्रव किया।फ़ायरिंग की भी सूचना है। घटना के बाद से गोल्फ़ सिटी के लोगों में दहशत है।