महाराष्ट्र सरकार ने ठाणे जिले के बदलापुर कस्बे में दो स्कूली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की
मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने ठाणे जिले के बदलापुर कस्बे में दो स्कूली छात्राओं के साथ छेड़खानी के मामले में बड़ा एक्शन लिया। मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। इसके साथ ही एक पुलिस अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि मामले की तेजी से सुनवाई की जाएगी और मामले के लिए एक विशेष सरकारी वकील नियुक्त किया जायेगा।
रेलवे ट्रैक जाम करने वालों पर लाठी चार्ज
महाराष्ट्रः बदलापुर में बड़ी संख्या में रेलवे ट्रैक जाम करने वालों पर पूलिस ने अचानक लाठी चार्ज कर दिया, प्रदर्शन कारियों ने घटना के विरोध में पुलिस को निशाना बनाकर पथराव कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने भी अपने बचाव में पथराव किया। फिर बेक़ाबू प्रदर्शनकारियों को लाठी और सेफ़्टी प्रटेक्टर लेकर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। थोड़ी ही देर में ट्रैक ख़ाली करा लिया गया। प्रदर्शन के चलते यहाँ घंटों रेल सेवा बाधित रही।