जून 2024 में मोबाइल फोन धारकों की संख्या बढ़कर 15.7 लाख बढ़कर 117.05 करोड़ हो गई
नयी दिल्लीः देश में जून 2024 में मोबाइल फोन धारकों की संख्या 15.7 लाख से बढ़कर 117.05 करोड़ हो गई । ट्राई द्वारा आज जारी आंकड़ों के अनुसार जून 2024 में मोबाइल और बेसिक टेलीफोन धारकों की कुल संख्या 120.56 करोड़ हो गई।
इस दौरान बेसिक टेलीफोन धारकों की कुल संख्या 3.51 करोड़ रही है। जून 2024 में बेसिक टेलीफोन धारकों की संख्या में 3.7 लाख की बढोतरी हुई है। ट्राई के अनुसार जून 2024 में शहरी क्षेत्रों में मोबाइल धारकों की संख्या 63.50 करोड़ रही है और ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल धारकों की संख्या 53.55 करोड़ रही है। शहरी क्षेत्रों में बेसिक टेलीफोन धारकों की संख्या 3.21 करोड़ रही है जबकि ग्रामीण क्षेत्र में इसके ग्राहकों की संख्या 29.80 लाख रही है। बढ़ती संख्या को देखते हुए आने वाले समय में क़ीमतों में भी परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं।