जनता समय आने पर देगी इस तरह के बयान का करारा जवाब : पाठक
लखनऊ,संवाददाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के महाकुंभ को ‘मृत्यु कुंभ’ कहने पर उत्तर प्रदेश की सियासत में हलचल मच गई है। ममता के बयान पर जहां बीजेपी नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी, वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनका समर्थन किया।
अखिलेश यादव ने ममता के बयान को सही ठहराते हुए कहा कि इस महाकुंभ में बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई है और बंगाल समेत अन्य राज्यों से आए श्रद्धालुओं की भी जान गई है। उन्होंने सवाल उठाया कि यह आयोजन क्यों किया गया और व्यवस्था करने की जिम्मेदारी किसकी थी। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने ममता के बयान को ‘निंदनीय’ बताते हुए कहा कि विपक्षी नेता तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं और मुस्लिमों को खुश करने के लिए इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जनता समय आने पर इसका करारा जवाब देगी।
ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा में कहा था, “यह मृत्यु कुंभ है। मैं महाकुंभ और गंगा माता का सम्मान करती हूं, लेकिन व्यवस्था की कोई योजना नहीं थी। अमीरों और वीआईपी के लिए सुविधाएं थीं, लेकिन गरीबों के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी।” ममता के इस बयान के बाद उत्तर प्रदेश के नेताओं में बयानबाजी तेज हो गई। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने ममता के बयान पर आपत्ति जताई, जबकि सपा नेता माता प्रसाद पांडेय और शिवपाल सिंह यादव ने कुंभ की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए हैं।