महाकुंभ मेला 2025 की भव्यता और समृद्धि के लिए एक अहम कदम माना जा रहा है
प्रयागराज,संवाददाता : विश्व के सबसे बड़े धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन महाकुंभ मेला 2025 की भव्यता और दिव्यता को बढ़ाने के लिए एक नया जनपद “महाकुंभ मेला जनपद” गठित किया गया है। इस नए जनपद में त्रिवेणी संगम क्षेत्र के साथ-साथ तीन तहसील और कुल 66 गांवों को शामिल किया गया है। अब इन क्षेत्रों के लिए अलग-अलग जिलाधिकारी और अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी।
जिला अधिकारी प्रयागराज, रविंद्र कुमार मांदड़ ने रविवार को इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की, जिसके तहत महाकुंभ मेला जनपद का प्रशासनिक रूप से गठन हुआ है। महाकुंभ मेला क्षेत्र के नवनिर्मित जनपद के अतिरिक्त कलेक्टर को मेला अधिकारी के रूप में कार्यभार सौंपा जाएगा, और कलेक्टर को जनपद क्षेत्र के समस्त मुकदमों में अधिकार मिलेंगे।
जनपद में शामिल गांव
सदर तहसील (25 गांव)
कुरेशीपुर उपरहार, कीटगंज कछार, बम्हन पट्टी कछार, शादियाबाद कछार, बघाड़ा जहूरूद्दीन, करनपुर, चांदपुर सलोरी उपरहार, पट्टीचिल्ला कछार समेत अन्य।
फूलपुर तहसील (20 गांव)
बेला सैलाबी कछार, इब्राहिमपुर कछार, सिहोरी कछार, बदरा, चक फातमा, पूरे सूरदास समेत अन्य।
करछना तहसील (18 गांव)
मदनुवा कछार, मवैया उपरहार, चक सैय्यद अरब दरवेश, माधोपुर कछार, महेवा पट्टी पूरब कछार समेत अन्य।
महाकुंभ मेला जनपद का गठन महाकुंभ मेला 2025 की भव्यता और समृद्धि के लिए एक अहम कदम माना जा रहा है, जिससे मेला क्षेत्र के प्रशासनिक प्रबंधन को और भी बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।