बेंगलूरु में सक्रिय आतंकवादी मॉड्यूल्स को फंड और हथियार मुहैया कराने का है आरोप
नई दिल्ली, संवाददाता : लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक आतंकवादी सलमान रहमान खान को अफ्रीकी देश रवांडा से प्रत्यर्पित कर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने भारत लाया है। सलमान पर बेंगलूरु में सक्रिय आतंकवादी मॉड्यूल्स को फंड और हथियार मुहैया कराने का आरोप है।
प्रत्यर्पण अभियान था गोपनीय
सलमान खान का प्रत्यर्पण अभियान पूरी तरह से गोपनीय रखा गया था। सीबीआई के ग्लोबल ऑपरेशन सेंटर ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और किगाली में इंटरपोल के नेशनल सेंट्रल ब्यूरो के साथ मिलकर इस अभियान को अंजाम दिया।
एनआइए के द्वारा दर्ज मामले
एनआइए ने सलमान खान के खिलाफ आपराधिक साजिश, आतंकवादी संगठन का सदस्य होने के साथ-साथ शस्त्र अधिनियम और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम से संबंधित मामलों में केस दर्ज किया है। सलमान पर पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा का सदस्य होने और आतंकी अभियानों के लिए सामग्री मुहैया कराने का आरोप है।
इंटरपोल ने जारी किया रेड कॉर्नर नोटिस
सलमान खान के खिलाफ एनआइए ने 2023 में आम्र्स एक्ट और आतंकवाद से जुड़े अन्य मामलों में केस दर्ज किया था। सीबीआई के अनुरोध पर इंटरपोल ने इस साल अगस्त में सलमान खान के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया। जब यह जानकारी मिली कि वह रवांडा में छिपा हुआ है, तो सीबीआई की एक टीम रवांडा पहुंची और उसे गिरफ्तार कर भारत लाया गया।