सरकार ने लोकसभा में दी जानकारी, देशभर में 58,929 वक्फ संपत्तियों पर अवैध कब्जा
नई दिल्ली,संवाददाता : दुनियाभर में प्रसिद्ध अजमेर के ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में मंदिर होने के दावे पर अदालत द्वारा सुनवाई मंजूर किए जाने के बाद, वक्फ संशोधन एक्ट को फिलहाल 2025 तक टाल दिया गया है। इस बीच, केंद्र सरकार ने लोकसभा में जानकारी दी कि देशभर में 58,929 वक्फ संपत्तियों पर अवैध कब्जा किया गया है।
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद बसवराज बोम्मई के सवाल के लिखित जवाब में, अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि भारतीय वक्फ प्रबंधन प्रणाली के ऑनलाइन पोर्टल पर इन संपत्तियों का अवैध कब्जा दर्ज है। देशभर में कुल 3,29,995 वक्फ संपत्तियां रेकॉर्ड में दर्ज हैं। विपक्षी दलों द्वारा वक्फ संशोधन एक्ट का विरोध किए जाने के बाद, इसे जेपीसी (जॉइंट पर्लियामेंट्री कमेटी) के पास भेजा गया। इस एक्ट पर अब 2025 के बजट सत्र में रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही गुरुवार को विपक्ष के हंगामे के कारण स्थगित कर दी गई। संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने विपक्ष की आलोचना की, जबकि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सांसदों से संविधान के प्रति सम्मान बनाए रखने की अपील की।