बदलावों के चलते हो सकती हैं रोजमर्रा की चीजों की कीमतें और सेवा शुल्क प्र
दिल्ली,संवाददाता : साल 2024 का अंतिम महीना दिसंबर शुरू होने जा रहा है, और इस महीने से कई महत्वपूर्ण नियमों में बदलाव होने वाले हैं। पेट्रोलियम कंपनियों से लेकर बैंकिंग, टेलिकॉम, और पर्यटन से जुड़े नियमों तक में बदलाव होने वाला है। इन बदलावों का सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा। आइए जानते हैं, दिसंबर की पहली तारीख से क्या-क्या बदलने जा रहा है I
गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव
पेट्रोलियम कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं। इस बार उम्मीद की जा रही है कि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं होगा, लेकिन कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि हो सकती है।
क्रेडिट कार्ड से जुड़े नए नियम
दिसंबर से क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं। यस बैंक फ्लाइट और होटल के लिए रिडीम किए जा सकने वाले रिवॉर्ड पॉइंट्स की संख्या को कम कर देगा। इसके अलावा, एचडीएफसी बैंक के रेगालिया क्रेडिट कार्ड के यूजर्स के लिए लाउंज एक्सेस नियमों में भी बदलाव होंगे। अब, लाउंज एक्सेस के लिए यूजर्स को प्रत्येक तिमाही में एक लाख रुपये खर्च करने होंगे।
टेलीकॉम नियमों में बदलाव
ट्राई (टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया) एक दिसंबर से कमर्शियल मैसेज और ओटीपी से संबंधित ट्रेसेबिलिटी नियम लागू करने जा रही है। इसके तहत, सभी टेलीकॉम कंपनियों द्वारा भेजे गए मैसेज ट्रैक किए जा सकेंगे, जिससे स्पैम और फिशिंग की घटनाओं पर काबू पाया जा सकेगा। नए नियम के चलते ओटीपी डिलीवरी में कुछ देरी हो सकती है।
मालदीव यात्रा महंगी होगी
दिसंबर से मालदीव की यात्रा भी महंगी होने जा रही है। भारतीय सैलानियों के लिए द्वीपसमूह की यात्रा की कीमतें बढ़ने वाली हैं। अब, इकोनॉमी-क्लास के यात्रियों को 30 डॉलर (2,532 रुपये) की जगह 50 डॉलर (4,220 रुपये) चुकाने होंगे। बिजनेस क्लास और प्रथम श्रेणी के यात्रियों के लिए शुल्क में भी दोगुनी बढ़ोतरी हो सकती है I