आज सुबह सात बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान भी शुरू हो गया
जम्मू/श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर में एक दशक के बाद विधानसभा चुनाव हो रहा है। इसके लिए तीन चरणों में मतदान होना है। दूसरे चरण की 26 सीटों के लिये बुधवार सुबह सात बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान भी शुरू हो गया है। मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। चुनाव आयोग ने इस केन्द्र शासित प्रदेश में चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिये व्यापक प्रबंध किये हैं। राज्य की कुल 90 सीटों में से पहले चरण में 24 सीटों के लिये 18 सितंबर को मतदान हुआ था। पहले चरण में 61.38 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। तीसरे चरण के लिये 40 सीटों पर एक अक्टूबर को मतदान होगा।
सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद- जम्मू-कश्मीर में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया है। चप्पे-चप्पे पर अर्धसैनिक बलों के साथ अन्य एजेंसियों ने मोर्चा संभाल रखा है। घरों की छतों से भी जवानों को निगरानी के आदेश मिले हैं। संदिग्धों को देखकर वार्निग देने और इसके बावजूद कोई हरकत करने पर गोली मारने तक आदेश हैं।
























