ट्रेनिंग के बाद कार्यभार संभालने जा रहे थे हर्षवर्धन
दिल्ली,संवाददाता : कर्नाटक के हासन जिले में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के एक अधिकारी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन (26) अपनी पहली तैनाती के लिए कार्यभार संभालने जा रहे थे। यह घटना रविवार शाम को हुई, जब हर्षवर्धन का पुलिस वाहन हासन तालुक के किट्टाने के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पुलिस ने बताया कि वाहन के टायर फटने के कारण चालक नियंत्रण खो बैठा और वाहन सड़क किनारे एक मकान और पेड़ से टकरा गया।
पुलिस के अनुसार, हर्षवर्धन होलेनरसीपुर में परिवीक्षाधीन सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में ड्यूटी पर रिपोर्ट करने के लिए हासन जा रहे थे। दुर्घटना में हर्षवर्धन के सिर में गंभीर चोटें आईं और इलाज के दौरान अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई। जबकि, वाहन चालक मंजेगौड़ा को मामूली चोटें आईं। हर्षवर्धन हाल ही में कर्नाटक पुलिस अकादमी, मैसूर से चार सप्ताह का प्रशिक्षण पूरा करके अपनी पहली पोस्टिंग के लिए तैयार थे। वह मध्यप्रदेश के निवासी थे और कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के आईपीएस अधिकारी थे। उनके निधन की खबर से कर्नाटक पुलिस प्रशासन शोक में डूब गया है।
मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने इस दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और हर्षवर्धन के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “हासन-मैसूरु राजमार्ग पर किट्टाने सीमा के पास हुई भीषण दुर्घटना में प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन की मौत के बारे में सुनकर दुख हुआ। यह अत्यंत दुखद है कि यह दुर्घटना तब हुई जब वह आईपीएस अधिकारी के रूप में कार्यभार संभालने जा रहे थे।” मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने आगे कहा, “यह बहुत दुखद है कि ऐसी दुर्घटना उस समय हुई जब वर्षों की कड़ी मेहनत रंग ला रही थी। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि हर्षवर्धन की आत्मा को शांति मिले और उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।” हर्षवर्धन के निधन से पुलिस विभाग और उनके परिवार में गहरा शोक व्याप्त है।