एस्कॉर्ट वाहन सोरेन को उनके गांव पहुंचा कर आ रहा था
रांची : झारखंड में सरायकेला खरसावां में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का एस्कॉर्ट हादसे का शिकार हो गया। ग़नीमत रही कि सोरेन जिस वाहन में सवार थे, वह मौजूद नहीं था। घटना में एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए।
घटना सरायकेला-कांड्रा मुख्यमार्ग पर मुड़िया के पास तब हुई जब एस्कॉर्ट वाहन सोरेन को उनके गाँव पहुंचा कर वापस आ रहा था। दुर्घटना में घायल सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है । मृतक के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।