यहां सीबीआई के कार्यालय और संघीय एजेंसी के कर्मचारियों के आवासीय फ्लैटों के अलावा अन्य प्रतिष्ठान भी स्थित हैं
कोलकाताः पश्चिम बंगाल के शहर कोलकाता के निजाम पैलेस की पांचवीं मंजिल पर मंगलवार को आग लग गई। ग़नीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस पैलेस में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के कार्यालय और संघीय एजेंसी के कर्मचारियों के आवासीय फ्लैटों के अलावा अन्य प्रतिष्ठान भी स्थित हैं।
कोलकाता में डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन जारी
कोलकाताः आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर के से दुष्कर्म और हत्या को लेकर जारी विरोध प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों ने मंगलवार को भी बाह्य रोगी विभागों में काम बंद प्रदर्शन जारी रखा। यह हड़ताल आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष को सोमवार शाम केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई द्वारा कथित वित्तीय अनियमितताओं के लिए गिरफ्तार किए जाने के बाद भी जारी रही।