ड्राइवरों को दिया जा रहा है अच्छे व्यवहार और सुरक्षित राइड देने के लिए विशेष प्रशिक्षण
प्रयागराज,संवाददाता : आगामी महाकुंभ मेला 2025 के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए योगी सरकार कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। इस बार महाकुंभ मेले को श्रद्धालुओं के लिए अधिक सुगम, सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने के लिए ऑनलाइन ई-रिक्शा और ई-ऑटो बुकिंग सेवा शुरू की जाएगी, जो ओला और उबर जैसी एप आधारित सेवाओं की तर्ज पर काम करेगी।
ई-रिक्शा और ई-ऑटो बुकिंग सेवा
महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं को बेहतर लोकल परिवहन की सुविधा प्रदान करने के लिए ‘कॉम्फी ई मोबिलिटी’ नामक स्टार्टअप ने एप आधारित ई-रिक्शा और ई-ऑटो बुकिंग सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। यह सेवा 15 दिसंबर 2024 से लागू होगी, जब श्रद्धालु आसानी से इन इलेक्ट्रिक वाहनों को बुक कर सकेंगे। यह सेवा रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, हवाई अड्डे और प्रमुख होटलों से उपलब्ध होगी। इन वाहनों के ड्राइवरों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा, साथ ही महिलाओं के लिए पिंक टैक्सी सेवा का भी प्रावधान होगा, जिसमें महिलाएं चालक के रूप में होंगी।
सुरक्षित और सस्ती राइड
इस सेवा का सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि श्रद्धालुओं को अब पुराने रिक्शा चालकों द्वारा वसूले जाने वाले मनमाने किराए से राहत मिलेगी। ई-रिक्शा और ई-ऑटो का किराया ट्रांसपेरेंट होगा और यह प्रति किमी के हिसाब से निर्धारित किया जाएगा। साथ ही, सभी ई-वाहनों में जीपीएस सिस्टम इंस्टॉल होगा, जिससे इनकी ट्रैकिंग की जा सकेगी। ड्राइवरों और वाहनों का सत्यापन सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि सुरक्षा से जुड़ी कोई समस्या न हो। अगर किसी प्रकार की असुविधा होती है, तो श्रद्धालु कॉल सेंटर पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकेंगे।
महाकुंभ के दौरान ड्राइवरों को विशेष प्रशिक्षण
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की संख्या करीब 45 करोड़ तक होने की उम्मीद है। इसे ध्यान में रखते हुए, सरकार ने 7000 रोडवेज बसों, 550 शटल बसों और रेलवे से 1000 अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन करने की योजना बनाई है। इसके साथ ही, लोकल परिवहन के लिए ई-रिक्शा और ई-ऑटो की सुविधा भी शुरू की जाएगी। सभी ड्राइवरों को अच्छे व्यवहार और सुरक्षित राइड देने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। गूगल वॉयस असिस्टेंट की सुविधा भी दी जाएगी, जिससे हिंदी या अंग्रेजी में कठिनाई महसूस करने वाले श्रद्धालुओं को मदद मिल सके।
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक कदम
‘कॉम्फी ई मोबिलिटी’ के फाउंडर और डायरेक्टर मनु गुप्ता ने बताया कि यह पहल महाकुंभ के ग्रीन महाकुंभ की अवधारणा को भी बढ़ावा देती है। इस सेवा का उद्देश्य वायु प्रदूषण को कम करना और पर्यावरण संरक्षण में योगदान देना है, क्योंकि सभी ई-रिक्शा और ई-ऑटो पूरी तरह से पर्यावरण फ्रेंडली होंगे I