सराहनीय पहल, एमबीबीएस की 600 और सीटों में बढ़ोत्तरी हुई
लखनऊः केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रदेश के पांच और नये मेडिकल कॉलेज को मान्यता प्रदान की है। इनमें एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू करने के लिए हरी झंडी भी दे दी है।
इसके अलावा कानपुर देहात और ललितपुर में मेडिकल कॉलेज की सीटों को बढ़ाकर 50 से 100 कर दिया गया है। इसी के साथ प्रदेश में एमबीबीएस की 600 और सीटों में बढ़ोत्तरी हुई। इस प्रकार वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2024-25 एमबीबीएस पाठ्यक्रम की नयी सीटों की संख्या 1200 पहुंच गयी है। एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए ये बढ़िया खबर है। अब उन्हें पढ़ाई के साथ प्रेक्टिस का भरपूर मौक़ा मिल सकेगा।