दिल्ली में बनाई गयी प्रचार की नई रणनीति
दिल्ली,संवाददाता : दिल्ली विधानसभा चुनाव अब अपने चरम पर है, और सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत के लिए प्रचार में जुटे हुए हैं। जहां एक ओर भाजपा दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने के लिए पूरी ताकत लगा रही है, वहीं आम आदमी पार्टी (आप) अपनी चौथी बार जीत सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी जीत के लिए पंजाब के 300 से ज्यादा नेताओं की फौज उतारी है। इनमें 11 महिला विधायक भी शामिल हैं। खास बात यह है कि दिल्ली में महिला मतदाताओं से जुड़ने के लिए पंजाब की महिला नेताओं को अहम जिम्मेदारी दी गई है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर को भी इस चुनाव प्रचार में महत्वपूर्ण भूमिका सौंपी गई है। हाल ही में उन्होंने रोहिणी में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार प्रदीप मित्तल के साथ चुनाव प्रचार किया। इसके बाद गुरप्रीत कौर ने बिजवासन विधानसभा में भी प्रचार किया और सोशल मीडिया पर लिखा, “हमने घर-घर जाकर डोर-टू-डोर प्रचार किया और हर घर से भरोसा मिला कि 5 फरवरी को झाड़ू के निशान पर मोहर लगाएंगे।”
महिला नेताओं के प्रचार का असर
पंजाब की महिला नेताओं ने प्रचार में अहम भूमिका निभाई है। लुधियाना की आम आदमी पार्टी की महिला विंग की जिला सचिव निक्की कोहली ने भाजपा को जवाब देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “अगर फ्री बिजली बंद करनी है तो पहले सरकारी मंत्रियों और विधायकों के आवास की बिजली बंद कीजिए। आम आदमी पार्टी ने मिडल क्लास के लिए काम किया है, हम इसी को समर्थन देंगे और केजरीवाल जी को जिताने के लिए मेहनत करेंगे।” पंजाब के अन्य महिला नेताओं जैसे अमृतसर पूर्व की विधायक जीवन ज्योत कौर और नकोदर विधायक इंद्रजीत कौर भी दिल्ली चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं। जीवन ज्योत कौर ने कहा, “हम महिला प्रचारक घर-घर जाकर महिलाओं से जुड़ रहे हैं और उन्हें पार्टी के कामों के बारे में बता रहे हैं। लोग केजरीवाल सरकार की सफलता से खुश हैं और वे बदलाव चाहते हैं।”
भाजपा का भी चुनावी प्रचार तेज
वहीं, भाजपा भी दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपना 26 साल का सूखा खत्म करने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है। भाजपा ने केंद्रीय मंत्रियों और प्रदेशों के प्रमुख नेताओं को चुनावी प्रचार में उतार दिया है। गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई दिग्गज नेता दिल्ली के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में रैलियां और जनसभाएं करने की योजना बना रहे हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव में दोनों प्रमुख दलों, आम आदमी पार्टी और भाजपा, के प्रचार अभियान पूरी जोश में हैं और यह चुनाव राजधानी के भविष्य को निर्धारित करने में अहम भूमिका निभाएगा।